Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

“घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए वो भी without investment”-


आज का जनरेशन काफी डिजिटल हो चला है इसलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन मार्केटिंग करना पसंद करते हैं वा बिजनेसमैन भी अपने बिजनेस को डिजिटल तरीके से या ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से बिजनेस करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें कोई भी व्यक्ति एक स्थान से बैठकर किसी भी स्थान से सामान को खरीद सकता है और वहीं पर कोई भी बिजनेसमैन किसी एक स्थान पर बैठकर पूरे देश दुनिया में अपने सामान को बेंच सकता है यही कारण है कि लोग (digital marketing) या ऑनलाइन मार्केटिंग ज्यादा पसंद कर रहे हैं|

क्या आप लोगों को मालूम है कि Affiliate Marketing क्या होता है लोग घर बैठे अपने मोबाइल से बिना किसी इन्वेस्टमेंट (investment) के ही इससे पैसे कैसे कमा रहे हैं|

आप लोग Facebook, Whatsapp, Instagram, Twitter etc. Use तो करते ही होंगे आप लोगों ने शायद कभी कभी यह नोटिस तो जरूर ही किए होंगे की उस पर काफी लोग Advertisment (विज्ञापन) करते हुए कुछ गैजेट पोस्ट करते हैं जैसे- मोबाइल, इयरफोन, कपड़े, इत्यादि|

और इसी तरीके से वे लोग पैसे भी कमाते हैं तो आज हम आप सबके साथ यही शेयर करने जा रहा हूं कि Affiliate Marketing (मार्केटिंग) से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं

1. Affiliate Marketing क्या है-

तो दोस्तों आइए हम जानते हैं कि Affiliate Marketing (मार्केटिंग) क्या होता है Affiliate Marketing के माध्यम से किसी भी वस्तु या प्रोडक्ट का Advertisment करने के बाद हमें जो कमीशन मिलता है उसे हि Affiliate मार्केटिंग कहते हैं|

जैसे आप लोग अमेजन के साथ जुड़कर Affiliate मार्केटिंग करना चाहते हैं तो अब  अमेजन कंपनी आप लोगों को अपने प्रोडक्ट की Advertisment (विज्ञापन) कराने की अनुमति देती हैं अब आप लोगों को अमेजन के प्रोडक्ट की विज्ञापन करनी होती है और आप जो भी कोई आपके विज्ञापन के जरिए इस प्रोडक्ट को खरीदेगा उसका कुछ परसेंटेज(%) के हिसाब से आपको कमीशन मिल जाएगा|

2. क्या आज के समय में Affiliate Marketing करना आसान हैं

जैसे कि आप लोग जानते होंगे कोई भी काम करना इतना आसान नहीं होता और हम आप लोगों को यह बताना चाहता हूं कि अब Affiliate Marketing ऐसा काम है जिसके माध्यम से हम अच्छा खासा मुनाफा कर सकते हैं

वह भी बिना किसी पैसे खर्च किए जैसे मैं ऊपर बता चुका हूं कि आप लोग फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम या अपना वेबसाइट बनाकर Affiliate Marketing कर सकते हैं वैसे तो हर कोई नया काम शुरू करने में कुछ ना कुछ (प्रॉब्लम) परेशानियां होती हैं बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए कि हम उसे कैसे करें और Affiliate मार्केटिंग करना कोई मुश्किल काम नहीं है|

3. हम Affiliate Marketing करना कैसे शुरू करें-

Affiliate मार्केटिंग करने से पहले आपको कुछ बातों का पता होना जरूरी होता है जैसे कि कौन-2 सी कंपनियां Affiliate प्रोग्राम चला रही हैं या आप इसको पता करने के लिए गूगल का भी यूज कर सकते हैं गूगल सर्च इंजन पर best Affiliate मार्केटिंग कंपनी के बारे में जान सकते हैं|

उन कंपनियों के बारे में आप लोगों को यह कुछ चीजें जानना बहुत जरूरी है जैसे कि उन कंपनियों का CPC,CPM,CPS कैसा है आपको बता दूं यह तीनों जिस कंपनी में आप को सबसे अच्छे लगे आप उसी कंपनी का Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन करना चाहिए

★आइए जानते हैं कि CPC,CPM,CPS क्या होता है-

CPC (Cost par Click )-

इसका मतलब होता है कि जब कोई व्यक्ति आपके दिए हुए Affiliate लिंक पर क्लिक करके सामान को परचेज करता है तो उस पर दिए जाने वाले कमीशन को को वही CPC कहते हैं

CPM (Cost-Per-Thousand impressions)-

इसका मतलब होता है कि जब कोई व्यक्ति आपके दिए हुए Affiliate लिंक लगाते हैं उस पर 1000 इंप्रेशन होने पर कंपनी आपको जो कमीशन देती हैं उसे CPM कहते हैं इसका रेट CPC से different होता है|

CPS (Cost par Sale)-

इसका मतलब तो आपको पता ही हो गया होगा परंतु मैं फिर भी मैं आपको बता ही देता हूं कि कि जब भी कोई Customer आपके दिए हुए लिंक के जरिए कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उस पर जो कमीशन मिलता है उसे ही हम CPS कहते हैं|


अब आपको यह जानना है कि आप लोग Affiliate प्रोग्राम के माध्यम से कैसे जुड़ कर काम कर सकते हैं तो जैसे आपको amazon के Affiliate प्रोग्राम से जुड़ना है और उसके साथ मिलकर काम करना है तो आपको सबसे पहले amazon के साइट पर जाना होगा या फिर अपने url में amazon Affiliate प्रोग्राम टाइप करना होगा या अमेज़न कि साइट पर जाएंगे तो वहां पर सबसे नीचे आपको स्क्रोल डाउन करते हुए आना है| वहां पर Become an affiliate का ऑप्शन होगा जिस पर आपको क्लिक करना है उस पर क्लिक करने के बाद आपको Join Now For Free पर क्लिक करना है फिर अपनी सारी डिटेल  सही-सही fill कर देनी है|

"अगर आपको Affiliate प्रोग्राम join करते समय कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमसे contact us पेज के माध्यम से अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा"

इतना करने के बाद आप को www.amazon.in ओपन करना है और अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना है तो आपको अमेज़न के सबसे ऊपरी हिस्से में Amazon AssociatesSiteStripe शो करने लगेगा

बस आप अमेज़न एपलेट प्रोग्राम ज्वाइन कर चुके हैं जिसके माध्यम से अब आप लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं|

★ अब आप लिंक कैसे शेयर करेंगे-

सबसे पहले आपको किसी एक प्रोडक्ट को चूस करना होगा जैसे कोई एक मोबाइल मोबाइल का पेज ओपन होते ही आप एकदम ऊपर लेफ्ट साइड में अमेजॉन Amazon AssociatesSiteStripe जहां पर है उसी के just राइट साइड में get link उसके नीचे text show कर रहा होगा आपको उसी पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको text link to this page का एक link जनरेट होगा उसी link को कॉपी करके -आप को अपने वेबसाइट पर, फेसबुक पेज पर, व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने होंगे उस लिंक के माध्यम से जो भी व्यक्ति प्रोडक्ट को purchase करेगा उसी का कमीशन आपको मिलेगा|

मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब को Affiliate मार्केटिंग के बारे में कुछ knowledge (जानकारी) तो जरूर ही मिली होगी फिर भी यदि आप सभी का कोई सवाल रह गया हो तो आप मुझसे कमेंट के माध्यम से अपने सवाल को जरूर पूछें|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ