Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लॉकडाउन में ऑनलाइन घर से पैसा कैसे कमाए

 

कोरोनावायरस एक प्रलयंकारी वायरस है जिसे हम देख नहीं सकते जिसके कारण आए दिन लॉकडाउन हो रहे हैं जिससे सभी कंपनियां, दुकाने लॉकडाउन के कारण बंद हो रही है| लॉकडाउन में सरकार घर से बाहर ना निकलने के लिए सूचनाएं जारी करते हैं इसके कारण हम जॉब पर नहीं जा सकते वा हमारे पास पैसे का दिक्कत होने लगता है जिसे देखते हुए मैं आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से यह बताऊंगा कि आप लोग घर पर बैठ कर ऑनलाइन पैसे किस माध्यम से वह कैसे (कमा) बना सकते हैं|

1. एफिलिएट मार्केटिंग करके

2. Blogging द्वारा

3. YouTube चैनल बना कर

4. Amazon के माध्यम से

5. ऑनलाइन कोचिंग क्लास स्टार्ट करके

6. क्वेश्चन का आंसर दे कर

7. फ्रीलांसिंग करके

1. एफिलिएट मार्केटिंग करके-

आप affiliate मार्केटिंग करके एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आइए सबसे पहले हम यह जानेंगे की affiliate marketing क्या है और हम इसे किस तरीके से कर सकते हैं|

affiliate मार्केटिंग, marketing करने का एक ऐसा अनोखा तरीका है, जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने किसी स्रोत से, जैसे कि अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से, किसी अन्य कंपनी के products को प्रमोट करता है या उस प्रोडक्ट को लेने के लिए recommend करता है। तो वह कंपनी इसके बदले में  उस व्यक्ति को कुछ commission देती है|


2. Blogging द्वारा-

अगर आपको पढ़ना अच्छा लगता है और आप लिखने के शौकीन हैं तो यकीन मानिए आप blogging के माध्यम से मोटी कमाई कर सकते हैं बस आप ब्लॉगर या वर्ल्ड कप  पर जाकर अपना एक ब्लॉक create करिए और अपने ब्लॉग पर अच्छे-अच्छे पोस्ट करते रहें और अपने उस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से या किसी अन्य माध्यम से अपने मित्रों या पब्लिक को शेयर करते रहे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आती रहे यकीन मानिए आप इस माध्यम से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं|


3. YouTube चैनल बना कर-

यूट्यूब इससे आप लोग भली भांति परिचित होंगे| आजकल लोग किताब पढ़ने से ज्यादा वीडियो देख कर पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं वही लोग ज्यादा समय यूट्यूब पर बिताते हैं यही कारण है की इस प्लेटफार्म के माध्यम से लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं यह पैसे कमाने का बहुत पॉपुलर प्लेटफार्म हैं|


4. Amazon के माध्यम से-  



अमेज़न अपना खुद का 1 affiliate प्रोग्राम चलाता है जिसके माध्यम से आप उसके प्रोडक्ट को अपने affiliate  लिंक द्वारा sell करवा कर कमाई कर सकते हैं वा इस पर अपना खुद का प्रोडक्ट बेच कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|


5. ऑनलाइन कोचिंग क्लास स्टार्ट करके-


अभी corona के कारण बहुत दिक्कतें आ रही हैं लॉकडाउन के कारण सभी coaching क्लासेस, स्कूल, कॉलेज सब बंद हो चुके हैं जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में बहुत सारी दिक्कतें आ रही हैं| यही कारण है कि आज के बच्चे ऑनलाइन क्लासेस को ज्यादा पसंद कर रहे हैं अगर आप एक अच्छे टीचर है आपको पढ़ाना अच्छा लगता है और आप पढ़ाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन coaching classes के माध्यम से पढ़ा कर बढ़िया पैसा कमा सकते हैं|

 

6. क्वेश्चन का आंसर दे कर-

अगर आप एक टीचर है आपको पढ़ना अच्छा लगता है तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि कुछ कुछ ऐसे साइट हैं जिनके माध्यम से आप दिए गए Questions का Answer देकर earning कर सकते हैं जिनमें से कुछ साइट chegg india, freelance, Fiverr etc. है|


7. फ्रीलांसिंग करके-

यदि आप एक राइटर हैं या कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं या photoshop करना आपको पसंद है या आप डिजाइनिंग जानते हैं या वेब डिजाइनिंग जानते हैं या आपको किसी लैंग्वेज के बारे में जानकारी है या आप किसी सब्जेक्ट पर कमांड है ऐसे बहुत क्षेत्र  हैं यदि  आपको कोई भी क्षेत्र में बढ़िया जानकारी है तो आप फ्रीलांसिंग के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं|


मैं आपको कुछ फ्रीलांसिंग साइज के बारे में बता रहा हूं जिनमें से कुछ टॉप फ्रीलांसिंग साइट्स हैं-

1. Fiverr

2. Freelancer

3. Upwork

4. Peopleperhour

5. Project4hire, etc

इस पोस्ट द्वारा यदि आपको कुछ यूनिक सीखने को मिला हो तो हमें जरूर कमेंट करें यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए हो तो हमें Contact Us पेज के माध्यम से संपर्क करें हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए तत्पर रहूंगा|

“धन्यवाद”

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ