Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हम खुद से ही ऑनलाइन तत्काल टिकट कैसे बुक करें

 

आइए इस पोस्ट के माध्यम से हम जानते हैं की इंडियन रेलवे का तत्काल टिकट करने के लिए हमें किन किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है और हम खुद से ही ऑनलाइन तत्काल टिकट किस तरह से कर सकते हैं

 

सबसे पहले हम जान लेंगे के टिकट करने से पहले हमें किन किन चीजों पर ध्यान देना होगा सबसे पहले तो हमें IRCTC की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा जो यहां पर लिंक https://www.irctc.co.in/nget/train-search दिया गया है उस पर क्लिक कर आप डायरेक्ट साइट पर जा सकते हैं और वेबसाइट ओपन होते ही आपको एक मैसेज शो होगा 


आपको उसे ok करते हुए आगे बढ़ना है ok करने के बाद आपको ऊपर left साइड में लॉगिन के बगल  रजिस्टर का एक आइकन शो  कर रहा होगा उस आइकन पर क्लिक करके आपको अपनी सारी डिटेल अच्छे से फील करके उसे रजिस्टर कर लेना है 

अगर आपको रजिस्टर करते वक्त कोई भी समस्या होती है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जाकर अपने सवालों (डाउट्स) को रख सकते हैं जिससे हम आपके सवालों का सही जवाब दे सकूं| आपका मदद करने पर हमें बहुत ही अच्छा लगेगा

रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आपके मेल आईडी  के माध्यम से आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा अपने मेल पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड को कॉपी कर के इस साइट पर कर irctc वेबसाइट  को ओपन करके लॉगिन पर क्लिक करके आप आईडी और पासवर्ड को फील करके कैप्चा को फील करके साइन इन पर क्लिक करें 


Ø     तत्काल टिकट कैसे बुक करें -

जिससे साइन इन होने के बाद आप अपना सारी डिटेल्स भर दे, यहीं पर आपको जहां जनरल शो कर रहा है वहीं से जर्नल पर क्लिक करके तत्काल सिलेक्ट कर ले जिससे आपको बार-बार सिलेक्ट ना करना रहे डिटेल भरने के बाद सर्च पर क्लिक करें|

Ø     ध्यान देने योग्य बातें

पर यहां पर ध्यान रखें तत्काल टिकट एक दिन पहले ही होता है कभी कभी उसी भी दिन का हो सकता है जैसे सीटें उपलब्ध हो ना कि कभी भी कर लो अर्थात जिस दिन आपको सफर करना है उस दिन से 1 दिन पहले या उसी दिन ही तत्काल टिकट होगा और इसके लिए भी बहुत सी बातों पर ध्यान देना होगा

 जैसे आपको A/C में कराना है या स्लीपर (S/L) में कराना है या 2S (बैठने वाली सीट का)  कराना है अर्थात इसके अलग-अलग रूल है ध्यान दें A/C कोई भी टिकट हो 1st,2nd,3rd उसका समय सुबह 10:00 AM से स्टार्ट होता है और स्लीपर 2S का तत्काल टिकट सुबह 11:00 a.m. से स्टार्ट होता है

मोस्ट इंपोर्टेंट बातें अगर आपको तत्काल टिकट कराना है तो आप अपना आईआरसीटी वेबसाइट पर लॉगइन करने से पहले ही अपना मेल आईडी मोबाइल नंबर नाम एड्रेस कहीं पर भी नोट कर के रख लें जिससे आपको कॉपी और पेस्ट ही करना रहे जिससे टिकट आसानी से मिल सके ज्यादा समय लगे कॉपी पेस्ट करने से समय की बचत होगी यदि आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी है तो कॉपी पेस्ट ना करें खुद से ही टाइप कर ले व जैसे ही टाइम होने वाला हो अर्थात जैसे आपको एसी का टिकट लेना है तो आप 10:00 बजे से 3 या 4 मिनट पहले से ही लॉगिन कर ले और डिटेल्स फील करके  तत्काल सिलेक्ट कर ले (जैसे इस VIDO में दिखाया गया है) लॉगिन कर ले- 


उसके बाद अपने टिकट पर जाएं और BOOK NOW पर क्लिक करें और अपने माउस से ऊपर, नीचे या स्क्रोल करते रहें जैसे 10 AM  होता है अपने टिकट पर क्लिक कर दें 


 ध्यान रखें टिकट की सारी डिटेल फील करने के बाद आपको कंसीडर फॉर ऑटो अपग्रेडेशन पर जरूर टिक करना है जिससे आपको इसका लाभ मिल सके

Ø     आइए हम पहले जान लेते हैं कंसीडर फॉर ऑटो अपग्रेडेशन के बारे में

 यह आन करने से कभी कभी टिकट को प्रमोट कर दिया जाता है जैसे आपने स्लीपर S/L में टिकट बुक कराया है और A/C में कभी ज्यादा सीट उपलब्ध होते हैं तो आपका टिकट A/C में कंफर्म हो जाएगा आपग्रेट के माध्यम से जिससे आप उसी पैसे में A/C का आनंद ले सकेंगे 

Ø       बुक ऑन रिजर्वेशन चॉइस

 बुक ऑन रिजर्वेशन चॉइस में बुक ओन्ली कंफर्म पर क्लिक कर दीजिएगा जिससे आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में जाने पर आपको दिख जाए और आप टिकट ना बुक करें

आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण बातें अगर आप तत्काल टिकट बुक करते हैं इस स्थिति में आप का टिकट वेटिंग लिस्ट में जाता है तो आप टिकट को कैंसिल करते हैं तो आपका RS60 कट जाता है और सारी धनराशि आपको प्राप्त हो जाएंगे यदि टिकट कंफर्म मिल जाता है और किसी कारणवश आपको टिकट कैंसिल करवाना पड़ता है तो आपको कोई भी धनराशि रिटर्न नहीं मिलेगी यह तत्काल टिकट के रूल है

     

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ