Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मोबाइल गुम होने पर आप अपने मोबाइल का लोकेशन कैसे ट्रेस (Trace) करें-

 जी हां दोस्तों कभी भी आपका मोबाइल कहीं चोरी या गुम हो जाए तो कुछ तरीके हैं  जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल का  लोकेशन (Location) फाइंड (Find) कर सकते हैं उसके साथ साथ अपने मोबाइल का सारा डाटा डिलीट भी कर सकते हैं बस आपको कुछ तरीके  अपनाने होंगे-



तो दोस्तों चलिए जानते हैं वह क्या तरीका  (प्रणाली) है जिसके माध्यम से हम अपने मोबाइल का लोकेशन और डेटा देख कर डिलीट कर सकते हैं|

STEP-1 

आपको अपना (Gmail) जीमेल पता होना चाहिए (सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए जीमेल क्या होता है


जीमेल आपके मोबाइल में एक ऐप (APP) होता है जिसके माध्यम से  हम अपने मोबाइल को यह  बताता हूं कि यह मोबाइल किसके नाम से चल रहा है मतलब हम जीमेल के माध्यम से एक यूजर आईडी क्रिएट करते हैं जो मोबाइल के कुछ डाटा को  सेव रखता है)


STEP-2

यदि आपको अपना जीमेल नहीं पता है तो चलिए हम आपको बताता हूं आपको आपका जीमेल कैसे मिलेगा" सबसे पहले आप (CHROME) क्रोम ब्राउजर ओपन करें और उसके (URL) यूआरएल में जीमेल टाइप करें 

इतना करने के बाद (gmail) जीमेल ओपन होने पर उसके नीचे लेफ्ट साइड में फॉरगेट (Forget)  Eमेल ऑप्शन शो कर रहा होगा उस पर क्लिक करें 

फिर उसमें अपना वह नंबर टाइप करें जिस नंबर से आप अपना जीमेल (Create)क्रिएट किए होंगे

 नंबर डालने के बाद आप NEXT पर क्लिक करें फिर  दो ऑप्शन  शो करेगा First नेम, Lsat नेम उसको भी टाइप करें.

नेम टाइप करने के बाद के बाद  NEXT करें अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा उसको इंटर करें अब आपके मोबाइल से जितने भी  ईमेल अकाउंट Create क्रिएट हुए होंगे आपके सामने होंगे|

 STEP-3


जो जीमेल आपने अपने मोबाइल में Sign in किया था उसको Sign in करें| 

 यदि आप पासवर्ड भी भूल गए हो तो उसी तरह पासवर्ड भी फॉरगेट कर ले उसके बाद लॉगिन करें|

STEP-4 

Sign in करने के बाद आपको क्रोम के यूआरएल में फाइंड माय डिवाइस सर्च करना है 

 https://www.google.com/android/find  इस लिंक पर भी क्लिक करके डायरेक्ट उस साइट पर जा सकते हैं .

RESULT-

इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसके माध्यम से आप अपने  मोबाइल का लोकेशन (Location) फाइंड (Find) कर सकते हैं अपने मोबाइल में live साउंड प्ले कर सकते हैं अपने मोबाइल को लॉक और सारा डाटा डिलीट भी कर सकते हैं|



तो दोस्तों यह जानकारी आपको कैसी लगी यदि आपको अपने मोबाइल का लोकेशन (Location) फाइंड (Find) करने में कोई भी दिक्कत आए तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में जाकर कमेंट करें मुझे आपके प्रश्नों का जवाब देकर बहुत खुशी होगी|

ऐसे ही मेरे ब्लॉक Technical arvind info पर बने रहिएगा मैं हर रोज नए-नए टेक्निकल trick से आप सभी को अवगत कराता रहूंगा|

 'धन्यवाद'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ