Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Computer और laptops की slow स्पीड को कुछ ही मिनटों में fast करें-

 



Computer और laptops से हम सभी अच्छी तरह अवगत हैं | computer हमारे जीवन का एक अहम

हिस्सा बन चूका है | computer को हम अपना दोस्त भी कह सकते हैं | computer से हम बहुत से काम

कर सकते हैं जैसे – fast message send, fast calculation, watch tv, Online earn money, latest

 news, play game, video calling, write anything and others.

लेकिन इसका ज़्यादा use करने से या समय पर इसकी देखरेख ना करने से यह हेंग हो सकता है और आपको 

काम में रुकावट हो सकती है|

 
इसलिए आज इस article के माध्यम से, मैं आपको ऐसे आसान तरीके बताऊंगा, जिनका use करने से कुछ ही

मिनटों में आपका computer fast दौड़ने लगेगा|

 कुछ छोटी छोटी चीज़ें हैं जिनसे आप अपने computer को fast बना सकते हैं | ख़ासकर ब्लॉगर का

computer तो एकदम fast चलना चाहिये | कभी कभी जब हमारा computer हेंग होता है या proper

नहीं चलता तो हम frastrate हो जाते हैं |


 तो दोस्तों आइए जानते हैं Laptops(लैपटॉप) और Computer( कंप्यूटर) की स्पीड कैसे बढ़ाएं-


STEP – 1

 Computer option ko open kare. आपको जो भी disk क्लीन (clean) करनी है उस पर राइट क्लिक

करें और प्रॉपर्टीज(properties) ऑप्शन पर क्लिक करें. ab disk clean up par click kare. ab all options ko

mark kar de. ab OK kare.

STEP – 2

 Window button dabaye. रन प्रोग्राम ओपन करें और उसमें msconfig लिख दें .OK par click

 karo. startup par click kare aur unnecessary program disable kar do.


 STEP – 3 

 computer program open kare. uninstall or change a program par click kare.

 unwanted program ko uninstall kar de. Windows की temporary files को every

 week clean करते रहें|

 STEP – 4

अपने लैपटॉप के होम स्क्रीन पर जाएं और विंडोज़ प्लस आर का बटन एक साथ प्रेस करें प्रेस करने के बाद आपके विंडो में एक RUN नाम का एक प्रोग्राम ओपन होगा उसमें आप %temp% टाइप करके OK पर क्लिक करें|  क्लिक करते ही आपके सामने बहुत सारे TEMP FILE डाटा SHOW होने लगेंगे आप सभी डाटा को कंट्रोल प्लस A  से सिलेक्ट कर ले और उन सभी को डिलीट कर दें| ऐसा करने से आपके फाइल में जितने भी वायरस फाइल होंगे वह सब डिलीट हो जाएंगे और  आपका लैपटॉप बहुत स्मूथली चलने लगेगा|

ऐसा करने से आपका कंप्यूटर या लैपटॉप बहुत अच्छी तरीके से वर्क करने लगेगा जिससे आप अपने लैपटॉप पर या कंप्यूटर पर अच्छे से काम कर पाएंगे

Conclusion (निष्कर्ष)

Windows की temporary files को everyweek clean करते रहें|

 इससे आपका computer perfect चलेगा | इस article कि मदद से आप अपने computer की गति

बढ़ा सकते हैं | अगर आपका computer सही चलेगा, तभी आप अच्छे से काम कर पायेंगे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ